नई दिल्ली । सोमवार को रात 10 बजे तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 44,217 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,80,236 हो गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 9,51,336 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 630 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या भी 33,442 पर पहुंच गई।
सोमवार को आए आंकड़ों में सबसे राहत भरी खबर राजधानी दिल्ली से आई जहां लंबे अरसे बाद कुल 613 संक्रमित मिले और ठीक होने वालों की संख्या 1497 रही। इस तरह दिल्ली में रिकवरी रेट 88.68 प्रतिशत हो गया है जो कि देश में सर्वाधिक है। यहां अब तक साढ़े नौ लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र में 7,924, तमिलनाडु में 6,993, आंध्रप्रदेश में 6051, कर्नाटक में 5324, उत्तरप्रदेश में 3505, पश्चिम बंगाल में 2112, गुजरात में 1052, तेलंगाना में 1473, बिहार में 2192 नए संक्रमित मिले। यह वह राज्य हैं जिनमें पीड़ितों की संख्या 1000 से ऊपर आ रही है। इनमें महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 19 लाख के करीब कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 24 लाख के करीब कोरोना टेस्ट तमिलनाडु में हुए हैं। यहां प्रतिदिन लगभग 63 हजार से ऊपर हो रहे हैं। जबकि उत्तरप्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से ऊपर टेस्ट हो रहे हैं जो कि देश में सर्वाधिक है। बिहार में लगभग 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहा है जो कि जनसंख्या के लिहाज से बेहद कम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि देश में अगले कुछ सप्ताह के भीतर प्रति दस लाख कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। इसके बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी।
फिलहाल कुछ राज्यों में नए संक्रमण में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोनावायरस नियंत्रित नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि प्रति 100 टेस्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 अथवा उससे नीचे होने पर ही माना जाता है कि देश में कोरोनावायरस नियंत्रित है। भारत में प्रत्येक 100 टेस्ट में 10 अथवा उससे ऊपर मरीज मिल रहे हैं जो चिंताजनक आंकड़ा है।
रीजनल नार्थ
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या साढ़े नौ लाख के पार पहुंची, दिल्ली में रिकवरी रेट 88.68%