YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 इस राखी पर हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर नहीं कर सकेंगी बहनें

 इस राखी पर हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर नहीं कर सकेंगी बहनें

चंडीगढ़ । हरियाणा में हर साल की तरह इस बार बहनों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ रहे हैं, इसके चलते केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बहनों को इस बार रोडवेज की बसों में फ्री सफर का फायदा नहीं दिया जा सकता। मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरका की गाइडलाइन के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले 14 सालों से लगातार सरकार की तरफ से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती है। इसमें महिलाओं के साथ बच्चो को भी फ्री बस सफर करने की सुविधा मिलती है। इस योजना का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। मगर, परिवहन विभाग में फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में 30 सवारियों के ही बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं काफी जगहों पर बहुत कम बसें ही सड़कों पर उतर पाई है, जिस वजह से परिवहन विभाग को भी करोड़ों रुपये का घाटा लग रहा है। साथ ही रोडवेज का घाटा पूरा करने के लिए सरकार से 850 करोड़ रुपये का पैकेज देने की मांग की है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया व प्रेस प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने कहा कि सरकार का कदम महिला विरोधी है। रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं की फ्री यात्रा सुविधा जारी रखी जाए।
 

Related Posts