YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शिमला में पुलिस कर्मी परिवार के 5 लोग हुए कोरोन संक्रमित

 शिमला में पुलिस कर्मी परिवार के 5 लोग हुए कोरोन संक्रमित

शिमला । शिमला में पुलिस कर्मी के परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। पहले पुलिस कर्मी के परिवार को भी क्वारन्टीन कर दिया गया था। वहीं, मंगलवार को जाखू की मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। ये दोनों कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटी हैं। लोअर बाजार में इनकी दुकान है। आईजीएमसी में इनके सैंपल जांचे गए हैं। इसके बाद महिला के घर को सेनेटाइज किया जाएगा। साथ ही परिवार को क्वारंटीन रहने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मां-बेटी को रिपन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं,  पुलिस कर्मी के पॉजिटिव मिलने के 3 दिन बाद  फिर परिवार के सैंपल लेने के बाद सभी पॉज़िटिव मिला हैं। इन 5 लोगों में 50 वर्षीय महिला, 23 और 17 साल की युवतियां और 16 और 13 साल के युवक शामिल हैं। सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने इन मामलों की पुष्टि की है। अब जिला शिमला में कोविड पॉज़िटिव मामलों का कुल आंकड़ा 150 पहुंच चुका है। वहीं एक्टिव मामले 90 हो गए हैं। हालांकि सीआईडी में तैनात पुलिस कर्मी को कैसे और कहा कोरोना संक्रमण हुआ है, इस बारे में अब भी स्वास्थ्य विभाग पता नहीं लगापाया है। फिलहाल ये जानकारी भी जुटाई जा रही है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री का भी कोरोना वायरस का दूसरा सैंपल लिया जाएगा, जिससे पूरी तरह से उनकी कोरोना को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री करीब 6 दिन से क्वारन्टीन हैं। दरअसल, जब से उनके उप-सचिव की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उस बाद ही मुख्यमंत्री को एहतियातन क्वारन्टीन किया गया था।
 

Related Posts