YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शिमला में होने लगी लॉकडाउन लगाने की मांग

 शिमला में होने लगी लॉकडाउन लगाने की मांग

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर व्यक्ति लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा है। दरअसल, यहां रोजाना 100 से ज्यादा आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शहरवासियों ने सरकार से एक बार लॉकडाउन लागू करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि तीन महीने के लॉकडाउन की मेहनत पर सरकार ने पानी फेर दिया है। जब देश में कोरोना के बहुत कम मामले थे तो सरकार ने लॉकडाउन लगाया, लेकिन जब लाखों की तादाद में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं तो सरकार ने हर तरफ छूट दे दी है। जिसमें शिमला शहर में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शहरवासी डर कर जी रहे हैं। शहरवासी प्रशासन से मांग की है कि शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना के मामले न बढ़े। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले आने के बाद कई जगह सील कर दी हैं, जिससे शहरवासी और ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि जब से बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में आने की खुली छूट दी है, तब से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि शहर के भीतर भी रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं, हालांकि उन्हें राज्य में प्रवेश करने से पहले कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी है, लेकिन फिर भी कुछेक लोग प्रशासन को चकमा देकर सीमाओं के भीतर प्रवेश कर रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा और ज्यादा हो गया है। बता दें कि जिला शिमला में कोविड पॉज़िटिव मामलों का कुल आंकड़ा 148 पहुंच चुका है।
 

Related Posts