YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र अब 7 सितंबर से होगा शुरू

 महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र अब 7 सितंबर से होगा शुरू

मुंबई, । कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र स्थगित हो गया है. मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने बैठक में मॉनसून सत्र टालने का निर्णय लिया है. कमेटी ने अब मॉनसून सत्र 7 सितंबर से शुरू करने का फैसला किया है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि 3 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते सत्र आगे टाला जा रहा है. हालांकि इस पर आखिरी निर्णय बिजनेस एडवाइजरी कमेटी लेगी. गौरतलब हो कि नियमों के मुताबिक, विधान मंडल का एक सत्र खत्म होने के बाद दूसरा सत्र छह महीने के अंदर बुलाया जाना चाहिए. राज्य में बजट सत्र मार्च के मध्य में खत्म हुआ था. इसके आधार पर सितंबर के पहले सप्ताह तक सत्र शुरू होना चाहिए. दरअसल इस साल बजट सत्र 20 मार्च तक खत्म होने वाला था, लेकिन कोरोना के कारण 14 मार्च को ही खत्म कर दिया गया था. उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में 22 जून को मॉनसून सत्र बुलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन 22 जून को मॉनसून सत्र शुरू नहीं किया जा सका. जून के पहले सप्ताह में एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि मॉनसून सत्र 22 जून की जगह 3 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन अब 3 अगस्त को भी मॉनसून सत्र शुरू नहीं होगा.
 

Related Posts