YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई के स्लम में 57 फीसदी लोगों में फैला कोरोना संक्रमण, अन्य इलाकों में 16 फीसदी : सर्वे

मुंबई के स्लम में 57 फीसदी लोगों में फैला कोरोना संक्रमण, अन्य इलाकों में 16 फीसदी : सर्वे

मुंबई । मुंबई में लगभग 7,000 लोगों के बीच किए गए एक चिकित्सा सर्वेक्षण में पाया गया है कि शहर में छह में से एक या लगभग 16 प्रतिशत निवासियों में कोरोनो वायरस के लक्षण पाए गए। जबकि स्लम इलाके में जहां लाखों लोग एक छोटी सी बस्ती में रहते हैं और पब्लिक टॉयलेट को शेयर करते हैं, वहां 57 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
इस महीने के पहले दो हफ्तों में सीरोलॉजिकल सर्विलांस स्टडी ने रैंडम नमूने का इस्तेमाल किया। सीरो अध्ययन में, डॉक्टर किसी भी बीमारी के लिए एंटी-बॉडीज की उपस्थिति की जांच करने के लिए सामान्य आबादी के एक वर्ग के लोगों का ब्लड टेस्ट करते हैं। एंटीबॉडी केवल तब विकसित होती हैं, जब व्यक्ति पहले भी उस बीमारी से संक्रमित हो चुका हो। यह सिर्फ इसी ओर इशारा नहीं करती कि बीमारी आम लोगों में कितना फैल चुकी है, बल्कि इस ओर भी इशारा करती है कि लोग उसके प्रति इम्युनिटी की ओर बढ़ रहे हैं या नहीं।
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 717 नए मामले सामने आए, जो दो महीनों से अधिक समय में किसी एक दिन की सबसे कम संख्या है। वहीं, इस महामारी से महानगर में 55 और लोगों की मौत हो गई है। बीएमसी ने यह जानकारी दी। शहर में लगभग 1.2 करोड़ लोग रहते हैं, जिनमें से 65 प्रतिशत लोग झुग्गियों में रहते हैं। अनुमानित तौर पर शहर में करीब 60 लाख से ज्यादा की आबादी ऐसी ही है। यह स्टडी नीति आयोग, ग्रेटर मुंबई के नगर निगम और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई।
तीन नगरपालिका वार्डों में वॉलेंटियर्स से नमूने इकठ्ठे किए गए। सर्वेक्षण में महिलाओं में कोरोनोवायरस एंटीबॉडी का प्रसार अधिक पाया गया। स्टडी में पाया गया है कि ज्यादातर लोगों में बिना लक्षण वाले संक्रमण मिले और मृत्यु दर में 0.05 से 0.10 की कमी देखी गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 717 नये मामले सामने आने के साथ अब तक यहां संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,10,846 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से 55 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 6,184 हो गई है। बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने पर 2,467 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस तरह इस रोग से उबरने वाले लागों की कुल संख्या बढ़ कर 8,4411 हो गई है। महानगरपालिका के मुताबिक शहर में अभी 20,251 इलाजरत मामले हैं, जबकि कोविड-19 के 741 नये संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 

Related Posts