YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से मुंबई शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।  कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 138.73 अंक करीब 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 38,905.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.90 अंक तकरीबन 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 11,690.35 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी 165 अंकों की तेजी देखने को मिली। आज मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी आई है। इसके अलावा तेल शेयरों में भी दबाव भरा कारोबार रहा। टाटा समूह की कंपनियों से बाजार में तेजी आयी। टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील निफ्टी के शीर्ष शेयरों में शामिल रहे है। टाटा मोटर्स में 6 फीसदी का उछाल देखने को मिला। शेयर पिछले छह महीने की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं आईटी कंपनियों के परिणामों के बाद टीसीएस ने इंफोसिस को पीछे छोड़ दिया। टीसीएस में 3 फीसदी से ज्यादा की ऊछाल देखने को मिली जबकि इंफोसिस करीब 3 फीसदी गिरा है। बाजार को अब विप्रो के परिणामों का इंतजार है। विप्रो में बायबैक की घोषणा हो सकती है। हीरो मोटो, एक्साइड, भारतफोर्ज, बालकृ़ष्ण जैसी ऑटो एंसिलियरी शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। न्यू यूरिया पॉलिसी को जारी रखने की मंजूरी के कारण फर्टिलाइजर शेयरों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। मद्रास फर्टिलाइजर, जीएसएफसी शेयरों में3-4 फीसदी तक का ऊछाल देखने को मिला।  बैंकिंग शेयरों में पीएसयू बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। हालांकि दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर बैंक में तेजी का रुझान रहा। बैंक निफ्टी आज 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 30104.25 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.53 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.04 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.65 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव देखने को मिला। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स आज 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Related Posts