जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पोस्टर ने घाटी में लोगों को डरा दिया है। दरअसल कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कई घरों और गाड़ियों पर हिज्बुल मुजाहिदिन के पोस्टर चिपके मिले हैं। इन पोस्टरों में लड़कियों को डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की धमकी दी गई है। पोस्टर में आम लोगों को भी पुलिसकर्मियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। माना जा रहा है कि आतंकी समूह की तरफ से ये पोस्टर लोगों में भय पैदा करने के लिए लगवाए गए हैं। बीते एक साल के दौरान सुरक्षाबलों के जबरदस्त ऑपरेशन ने आतंकी समूहों की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में नए पोस्टर के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की कोशिश की गई है।
गौरतलब है कि बीते जून महीने में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया था कि बीते चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब आतंकी ग्रुप जॉइन करने वालों से ज्यादा संख्या में आतंकियों का सफाया किया गया है1 आतंकरोधी अभियान की ताजा सफलताओं पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि 2020 सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी सफलता वाला साल बन गया है। हाल में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू का जिक्र किया।साथ ही पुलवामा जैसे हमले की एक साजिश को नाकाम करने के बारे में भी जानकारी दी थी। दिलबाग सिंह ने कहा था कि अब किसी भी आतंकी समूह की तरफ देखिए, सभी बिल्कुल नेतृत्वविहीन हो चुके हैं चाहे वो हिज्बुल हो, लश्कर हो या फिर अंसार। हमने न सिर्फ टॉप लीडरशिप का सफाया किया है बल्कि उनका भी जो लीडर बन सकते थे। अब आतंकी समूह बुरी हतोत्साहित और निराश हो चुके हैं।
रीजनल नार्थ
हिज्बुल की चेतावनी- लड़कियों ने डांस का वीडियो अपलोड किया तो खैर नहीं