YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सरकार ने दिल्लीवासियों को भूकंप जैसी आपदा से बचाने के लिए अभियान शुरू: सीएम केजरीवाल

 सरकार ने दिल्लीवासियों को भूकंप जैसी आपदा से बचाने के लिए अभियान शुरू: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने भूकंप से बचने के लिए दिल्ली निवासियों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के दौरान दिल्ली निवासियों को भूकंप आने की दशा में बचाव और ऐहतियात बरने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। दिल्ली में अप्रैल से अब तक करीब 18 बार में भूकंप के झटके आ चुके हैं। हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। फिर भी दिल्ली सरकार ने दिल्ली निवासियों को भूकंप आने की दशा में खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक कर रही है। 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों ने हमें जागरूकता, तैयारियां और अलर्ट रहते हुए समय पर कार्रवाई का जीवन में महत्व सिखाया है। इसीलिए सरकार, भूकंप जैसी आपदा के प्रति दिल्ली वासियों को तैयार करने के लिए एक नया अभियान शुरु कर रही है। अप्रैल 2020 से दिल्ली और उसके आसपास भूकंप के करीब 18 हल्के झटके आ चुके हैं। इनमें से दो बार रिक्टर पैमाने पर 4 या उससे अधिक की तीव्रता दर्ज की गई है। ऐसे में आपके मुख्यमंत्री के रूप में मेरी यह जिम्मेदारी है कि किसी भी संकट के लिए दिल्ली को हमेशा तैयार और जागरूक रखूं। मेरे सिद्धांत बिल्कुल स्पष्ट हैं, आने वाले कल में दिल्ली वासियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तैयारी आज से ही शुरू करनी है। 


- भूकंप के पहले क्या करना चाहिए-*
- अपने घर और काम करने वाली जगह की मजबूती की जांच करवाएं।
- अगर जरूरत पड़े तो स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सलाह लें और दरार व
अन्य खािमयों को सही करवाएं।
- जांच कर लें कि आपके घर या ऑफिस के सभी फर्निचर जमीन, दीवार व छत से मजबूती के साथ सटे हों या बंधे हों। पहियों वाले फर्निचर व
कोई स्टोरेज उपकरण आदि जमीन पर जहाॅं रखें हों, वहॉं वो अच्छे
तरीके से लॉक किए गए हों।

- अपने सभी जरूरी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार
कार्ड, प्रिस्क्रिप्शन, मेडिकल रिकॉड्र्स आदि को स्कैन करके ऑनलाइन
या अपने ईमेल एड्रेस पर सुरिक्षत रख लें।
- यह सुिनश्चित करें कि आपके घर के लोगों खासकर बच्चे व ऑफिस
के कर्मिर्यों को आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार, 1077 के बारे में पता रहे। इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लें और सही जगह पर इसे लगा भी दें।

- भूकंप का बेहतर सामना करने के लिए खुद को और दूसरों को ड्रॉप कवर-होल्ड तकनीक सिखाएं।

*भूकंप के बाद क्या करना चाहिए*
- भूकंप के बाद के झटकों से सावधान व सचेत रहें।
- खड़िकयों, ऊंची इमारतों और दूसरे ढ़ाचों से दूरी बनाए रखें।
- अपनी जगह छोड़ने से पहले खुद व परिवार वालों को देख लें कि कहीं चोट तो नहीं आई है। अगर किसी को सिर या गदर्न पर चोट आई हो, तो जगह छोड़ने से पहले पूरी सावधानी
बरतें। अगर कोई शंका हो, तो अपनी जगह पर बने रहें।
- अगर आप किसी बहुमंजिला इमारत में हैं, तो उतरने के लिए हमेशा सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
- अगर आप कहीं फंसे हैं या सुनसान जगह पर हैं, तो अपनी ऊर्जा बचाएं रखें और मोबाइल व बैटरी से चलने वाले दूसरे उपकरण का कम से कम इस्तेमाल करें।
- अगर आप फंसे हैं, तो खुद आवाज लगाने की जगह आसपास की चीजों से आवाज करने का प्रयास करें।
 

Related Posts