YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

फारूक अब्दुल्ला का पीएम पर पलटवार, बोले, तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान नहीं टूटेगा

फारूक अब्दुल्ला का पीएम पर पलटवार, बोले, तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान नहीं टूटेगा

'हिंदुस्तान तोड़ना चाहता तो हिंदुस्तान होता ही नहीं' यह बात नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि मोदी टूट जाएंगे लेकिन हिंदुस्तान नहीं टूटेगा। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर हिंदुस्तान को तोड़ने का आरोप लगाया जाता है। अगर वह हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं। श्रीनगर में एक जलसे में पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मै इस जलसे में मोदी को चुनौती देता हूं कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान नहीं टूटेगा। तुम (मोदी) यह कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं।' इससे पहले रविवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे चाहते हैं कि देश बंट जाए। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मीर बाहरी दल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन हैं जो जाति, पंथ और धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने में विश्वास करते हैं। लेकिन लोगों ने बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे में नहीं फंसने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा बीजेपी भावनात्मक मुद्दों को उछालकर लोगों का ध्यान बांटना चाहती है। ये लोग भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहते है जिसमें सभी को बराबरी का अधिकार और अवसर प्रदान किया गया है। यह वही संविधान है जो हमारे राज्य को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करता है। 

Related Posts