YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हिमाचल सचिवालय में सामने आया कोरोना का तीसरा केस -गेट पर दिया धरना, सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग

हिमाचल सचिवालय में सामने आया कोरोना का तीसरा केस -गेट पर दिया धरना, सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में कोरोना का तीसरा मामला सामने आने के बाद कर्मचारियों ने  सचिवालय के बाहर गुरुवार को धरना शुरु कर दिया। कर्मचारियों की मांग है कि सीएम दफ्तर वाली बिल्डिंग को सील किया जाए। कर्मचारी सचिवालय के गेट पर हुए जुटे हुए हैं और सभी के कोरोना टेस्ट करवाने की भी मांग कर रहे हैं। संजीव शर्मा, अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ ने कहा कि सचिवालय में कोरोना विस्फोट हो सकता है और वह बार-बार मांग कर रहे हैं कि सब कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएं। प्रशासन ने हमारी मांग को अनसूना कर दिया। लगातार दूसरा केस आने के बाद भी वह प्रशासन के पास गए थे, लेकिन अब तक बिल्डिंग को सील नहीं किया गया है।
 गौरतलब है कि मंडी के भाजपा नेता से मुलाकात के बाद सीएम दफ्तर के डिप्टी सेक्रेटरी को कोरोना हो गया था। इसके बाद सीएम भी छह दिन के लिए क्वारंटीन हो गए थे। उनके दो कोरोना टेस्ट लिए गए थे और दोनों नेगेटिव आए थे। इसके बाद सचिवालय का एक चपरासी और अब बुधवार को क्लर्क पॉजिटिव आया है। हिमाचल प्रदेश में नए 79 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सोलन 26, मंडी में सात, शिमला में 10, किन्नौर में तीन, कांगड़ा में 14, ऊना में तीन, हमीरपुर में दो, कुल्लू में नौ और सिरमौर में पांच मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2406 पहुंच गया है। 1045 सक्रिय मामले हैं। 1323 मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को 98 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 12 की मौत हुई है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
 

Related Posts