दक्षिण अभिनेत्री ऐश्वर्या अर्जुन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल वह एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह 'होम क्वारंटीन' में थी, जिसके बाद उनकी कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभिनेत्री ने यह खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि "आप सभी शुभचिंतकों को मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं अब ईश्वर की कृपा से कोरोनावायरस टेस्ट में नेगेटिव पाई गई हूं। मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। इसलिए कृपया सभी का ध्यान रखें, और स्वस्थ रहें। बहुत सारा प्यार।" बता दें कि ऐश्वर्या प्रसिद्ध तमिल अभिनेता-फिल्म निर्माता अर्जुन सरजा की बेटी हैं।