
हिंदी सिनेमा की हरदिल अजीज अभिनेत्री वहीदा रहमान और आशा पारिक इन दिनों छोटे पर्दे पर साथ-साथ नजर आ रही हैं। दरअसल वहीदा और आशा टीवी शो सुपर डांसर चैप्टर:3 में बतौर मेहमान रविवार पहुंचीं थीं। इस दौरान वहीदा रहमान और आशा पारिक ने जहां फिल्मी दुनिया के कई दिलचस्प किस्से सुनाए वहीं उन्होंने शिल्पा शेट्टी की गुजारिश पर गाइड फिल्म के क्लासिकल, कांटों से खींच के ये आंचल पर शानदार डांस भी किया। गौरतलब है कि इससे पहले वहीदा रहमान, आशा पारिक और हेलन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आईं थीं, जहां उन्होंने अपने जमाने की फिल्मी दुनिया से जुड़े किस्से सुनाकर लोगों का मनोरंजन भी किया था। बहरहाल सुपर डांसर चैप्टर-3 में पहुंचीं वहीदा रहमान को देख शिल्पा भी भावुक हो गईं और उन्होंने इसी बीच बताया कि वो उन्हें गुरु मानती हैं। इसके बाद शिल्पा ने वहीदा रहमान से कहा कि 'यदि आप मुझे थोड़ा सा सिखला दें तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा।' शिल्पा की फरियाद पूरी करते हुए वहीदा रहमान मंच पर पहुंचीं और फिल्म गाइड के यादगार गाने पर डांस भी किया। यहां वहीदा रहमान ने एक और खुलासा करते हुए बतलाया कि उन्होंने तकरीबन 20 से 25 साल बाद स्टेज पर यूं डांस किया है। बहरहाल शिल्पा के आग्रह पर वहीदा रहमान ने डांस करके एक तरह से शो को भी यादगार बना दिया, जिसकी तारीफ शो के जज अनुराग बसु भी करते देखे गए।