मशहूर दोपहिया वाहन कंपनी बजाज एक नई पल्सर बाइक उतारने की करने की तैयारी में है। बजाज पल्सर 250 नाम से आने वाली यह बाइक पल्सर सीरीज की अब तक की सबसे दमदार बाइक होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पल्सर 250 काफी हद तक केटीएम ड्यूक 250 से प्रेरित होगी, क्योंकि इसमें ड्यूक 250 वाला ही इंजन दिया जाएगा। नई पल्सर नेकेड बाइक होगी और पल्सर एनएस200 पर आधारित होगी। केटीएम ड्यूक 250 में दिया गया 249 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन 30 पीएस का पावर और 25 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, पल्सर में इस इंजन का आउटपुट थोड़ा अलग होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पल्सर 250 ट्रेलिस फ्रेम के साथ आएगी, जिससे इसकी हैंडलिंग बेहतर होगी। नई बाइक फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। बाइक में स्लिपर क्लच भी होगा। ब्रेकिंग की बात करें, तो पल्सर 250 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक होंगे। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस होगी। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह डिजिटल होगा, जिसमें शिफ्ट गियर इंडिकेटर, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज समेत अन्य फीचर्स होंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो पल्सर 250 इसी साल दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि पल्सर सीरीज की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर हैं। पिछले महीने यानी मार्च में कंपनी ने पहली बार एक महीने में एक लाख से ज्यादा पल्सर बेचने का रेकॉर्ड बनाया। हाल में कंपनी ने पल्सर लाइनअप को बढ़ाते हुए नई पल्सर 180एफ भारत में लॉन्च की। अब कंपनी पल्सर 250 की लॉन्चिंग से इस लाइनअप को और बढ़ाने की तैयारी में है।