YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली । दिल्ली में शनिवार की शाम को समाप्त 24 घंटे में 1118 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 1,36,716 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 1201 मरीज़ ठीक हुए। अब तक कुल 1,22,131 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।  यहाँ कोरोना रिकवरी रेट 89.33% हो गया है और केवल 7.75% एक्टिव मरीज बचे हैं। 2।91% मरीज़ों की मौत हो चुकी है। 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई और मौतों की कुल संख्या 3989 हो गयी। पिछले 24 घंटे में 1201 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 122131 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,596 हैं। होम आइसोलेशन में 5660 मरीज हैं। 
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 715 से घटकर 496 हो गई है। पहले कन्टेनमेंट जोनों में 3,48,099 लोग थे, अब कन्टेनमेंट जोनों में रहने वाले लोगों की आबादी 1,06,211 है। 
 

Related Posts