नई दिल्ली । मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश/गरज और बिजली की बहुत संभावना है। हालांकि, बाकी राज्यों में भी इमेट वेदर की वेबसाइट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश रहने की उम्मीद है। स्काइमेट ने तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़,उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय पर मॉनसून सक्रिय होगा। इसी के साथ इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिस की संभव है। गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
रीजनल नार्थ
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट