YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

धनखड़ ने मांगा ग्लोबल बिजनेस समिट के व्यय का ब्योरा

धनखड़ ने मांगा ग्लोबल बिजनेस समिट के व्यय का ब्योरा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट आयोजित करने में खर्च की गई राशि का ब्योरा मांगा है। दरअसल, ममता बनर्जी सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए 2015 से हर साल इस सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आर्थिक अनियमितताओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि जानकारी मिली है कि हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से जमीनी स्तर पर होने वाला निवेश असल में इस आयोजन पर होने वाले खर्च से कम है। धनखड़ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से उन्हें सम्मेलन के बारे में जानकारी देने को कहा है। धनखड़ ने ट्वीट किया कि “बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हुए व्यय को लेकर उठते सवालों के मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य सचिव से विवरण की मांग की गई है। पता चला है कि समिट के आयोजन में खर्च राशि राज्य में आये निवेश से अधिक है।”
 

Related Posts