YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी का अयोध्या दौरा कैंसिल, भूमि पूजन की तैयारियों का लेना था जायजा -अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू, अन्य धार्मिक नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी 

सीएम योगी का अयोध्या दौरा कैंसिल, भूमि पूजन की तैयारियों का लेना था जायजा -अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू, अन्य धार्मिक नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी 

लखनऊ। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को अयोध्या के लिए प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे। बताया जा रहा था कि सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश देने वाले थे। कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां-जहां कार्यक्रम है, हर उस जगह की तैयारियों को देखने सीएम योगी को खुद जाना था।
 इसबीच अयोध्या में भूमि पूजन का उत्सव शुरू हो गया है। धार्मिक महत्व वाले अन्य नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी 4 और 5 अगस्त को अखंड रामायण का पाठ और दीपावली मनाई जाएगी। अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर  निर्माण की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोना वायरस को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। सुरक्षा बंदोबस्त के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। 
 

Related Posts