YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली पुलिस के एक और हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत

दिल्ली पुलिस के एक और हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक और हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वह इलाज के लिए दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती थे। अधिकारियों ने  बताया कि डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल लीलाधर की मौत  हुई थी। पुलिस उपायुक्त दक्षिण अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने 11 जुलाई को हल्का बुखार होने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें नेहरू होम्योपैथी कॉलेज अस्पताल डिफेंस कॉलोनी ले जाया गया जहां जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। डीसीपी ने बताया कि लीलाधर को बाद में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को 19 जुलाई को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनको प्लाज्मा थेरेपी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि  इलाज के दौरान लीलाधर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 2,500 से ज्यादा कर्मी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 2,100 से ज्यादा इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर ड्यूटी पर लौट आए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1118 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.36 लाख के पार पहुंच गई गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1118 नए मरीज मिले हैं वहीं, 26 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,36,716 हो गई है। शनिवार को दिल्ली में 1,201 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में फिलहाल 10,596 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,22,131  मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 3989 हो गई है।
 

Related Posts