YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शुरू हो गया सीरोलॉजिकल सर्वे का दूसरा चरण

 शुरू हो गया सीरोलॉजिकल सर्वे का दूसरा चरण

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे का दूसरा चरण 1 अगस्त से शुरू हो गया। दिल्ली वालों में एंटीबॉडी के विस्तार का पता लगाने और कोरोना का संक्रमण कितने लोगों को अब तक अपनी चपेट में ले चुका है? इसका सही आकलन करने के लिए कराए जा रहे सीरोलॉजिकल सर्वे के लिए जिलाधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस सर्वे के दौरान हर आयु वर्ग के लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।दिल्ली के सभी 11 जिलों से 15 हजार सैंपल लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल टीम की मदद से रैंडम सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। इस सर्वे में सिर्फ वह लोग शामिल होंगे, जिन्होंने कोरोना की कोई जांच पहले नहीं कराई होगी या जिनमें कभी भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए होंगे। इसके नतीजे 15 अगस्त तक आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यह पता चल सकेगा कि दिल्ली में अब तक कितने लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे से ये पता चला था कि 23.48 फीसदी दिल्ली वाले अब तक कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) और दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए इस सर्वे में 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाया गया था। 27 जून से 10 जुलाई तक चले सीरो सर्वे में कुल 21387 सैंपल लिए गए थे।इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलान किया था कि अब दिल्ली में हर महीने सीरोलॉजिकाल सर्वे होगा। पिछला सीरो सर्वे एनसीडीसी ने कराया था। नतीजे भी एनसीडीसी की ओर से ही जारी किए गए थे। इस बार का सर्वे दिल्ली सरकार अपने स्तर से करा रही है। 1 अगस्त से शुरू हुए सीरोलॉजिकल सर्वे को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा सीरोलॉजिकल सर्वे में ब्लड का सैंपल लिया जाता है और चेक किया जाता है कि आपके शरीर मे एंटीबॉडी बनी है या नहीं। अगर सीरो सर्वे के टेस्ट में कोई शख्स पॉजिटिव पाया गया तो इसका मतलब है कि उस शख्स को कोरोना हुआ था और वह अब ठीक भी हो चुका है
 

Related Posts