YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 9509 मामले सामने आए

 महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 9509 मामले सामने आए

मुंबई । कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 9509 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 260 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,576 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को कुल 9,926 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 पहुंच गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,537 है। वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई। महानगरीय इलाके में 2,376 नए मामले मिले और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,46,154 हो गए। मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,447 हो गई है, जबकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,887 हो गयी है। राज्य में अब तक कोविड-19 के 22,55,701 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 

Related Posts