YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 33 हजार के पार  एक ही दिन में मिले सर्वाधिक 921 नए कोरोना मरीज भोपाल में 158, ग्वालियर में 129, और इंदौर में 107 नए संक्रमित मिले 

मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 33 हजार के पार  एक ही दिन में मिले सर्वाधिक 921 नए कोरोना मरीज भोपाल में 158, ग्वालियर में 129, और इंदौर में 107 नए संक्रमित मिले 

भोपाल । मध्यप्रदेश में आनलॉक-2  के बाद माह जुलाई के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 300 से अधिक करोना से संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन प्रदेश में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से  500 से अधिक की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।  आज प्रदेश में सर्वाधिक 921 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 10 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आंकड़ा 33535  तक पहुंच चुका है, वहीं मौतों का आंकड़ा भी 886 तक पहुंच चुका है, हालांकि प्रदेश में 23550 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9099 है। राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने राजधानी में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, फिर भी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। राजधानी के अलावा अन्य जिलों में कलेक्टर द्वारा अपने स्तर से लॉकडाउन का निर्णय लिया जा रहा है। 
राजधानी में आज 158 नए संक्रमित मिले हैं और  3 लोगों की मौत हो गई है, यहां पर अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6227  हो गई है एवं अब तक 184 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है, हालांकि 4179 लोग ठीक भी हुए हैं। ग्वालियर में आज 129 नए संक्रमित मिले हैं यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या 2431 हो गई है एवं 13 लोगो की मौत हो चुकी है, अब तक 1783 लोग ठीक हुए हैं। इंदौर में आज 107 नए संक्रमित मिले हैं इस प्रकार अब तक संक्रमितों की संख्या 7555 हो गई है, यहां पर 315 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवाई है, यहां पर अब तक 5147 लोग इस संक्रमण से मुक्ति पा चुकी हैं। 
प्रदेश के अन्य जिले जहां नए संक्रमित मिले है उनमें मुरैना में 38, जबलपुर में 65, उज्जैन में 21, खरगोन में 22, बड़वानी में 56, सागर में 8, खण्डवा में 13, बुरहानपुर में 4, रतलाम में 17,  देवास में 4,  मंदसौर में 14, धार में 10,  रायसेन में 21, रीवा में 18,  छतरपुर में 5, राजगढ़ में 23, विदिशा में 14, शिवपुरी में 12, शाजापजुर में 3, सीहोर में 13, बैतूल 12, होशंगाबाद में 22, दतिया में 12, दमोह में 6, हरदा में 3, छिंदवाड़ा में 8,  नरसिंहपुर में 14, अलीराजपुर में 2, कटनी में 3, झाबुआ में 2, बालाघाट में 1, पन्ना में 4, आगर मालवा में 2, अशोकनगर में 2, गुना में 1, निवाड़ी में 1, डिण्डौरी में 10, सिवनी में 4, मण्डला में 14  इस प्रकार आज प्रदेश में कुल 921 नए संक्रमित मिले हैं। 
 

Related Posts