अगर हौंसले बुलंद हैं तो उम्र कोई मायने नहीं रखती इसे 54 साल की उम्र में नैशनल चैंपियनशिप जीतकर उमादेवी ने साबित किया है। उमा ने इंदौर में चल रही 86वें नैशनल बिलियर्ड्स ऐंड स्नूकर चैम्पियनशिप में सीनियर महिला बिलियर्ड्स वर्ग का खिताब जीता है। उमा ने अपने से 33 साल छोटी पंजाब की कीरत मंडल को पछाड़कर यह नैशनल चैंपियनशिप जीती। उमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीता है। एमपी बिलियर्ड्स ऐंड स्नूकर संघ की मेजबानी में यशवंत क्लब में आयोजित 86वें नैशनल बिलियर्ड्स-स्नूकर स्पर्धा के सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में गत वर्ष की चैंपियन उमा देवी ने कीरत को आसानी से 3-0 से हराया।