उज्जैन । आज सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार होने के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार है। इस विशेष संयोग के चलते सोमवार को भस्म आरती में बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। रक्षाबंधन पर पहली बार रंगीन कागजों का उपयोग कर कलात्मक सजावट भी की गई है। कलाकारों ने गर्भगृह से लेकर नंदीगृह तक रंगीन कागजों की कलाकृतियां बनाकर यह सजावट की है। सावन के पांचवे व अंतिम सोमवार के साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार के कारण आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती की गई। उन्हें जल से नहलाकर दूध,दही,घी, शहद व फलों के रसों से अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग से भोलेनाथ का आकर्षक शृंगार किया गया और बाबा को भस्म चढ़ाई गई। भस्म आरती के दौरान महिलाओं ने बाबा को राखी बांधी, इस दौरान 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। बता दें, कोरोना के चलते इस बार श्रद्धालु दूर से ही महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।
रीजनल वेस्ट
महिलाओं ने बाबा महाकाल को बांधी राखी