YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुख्यमंत्री शिवराज ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन

मुख्यमंत्री शिवराज ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चिरायु अस्पताल में रक्षाबंधन पर्व मनाया। सीएम को मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी अर्चना और एक नर्स ने तिलक किया और राखी बांधी। श्रीफल भी भेंट किया। सिंह कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। आज सुबह सहकारिता मंत्री भदौरिया ने परिवार समेत अस्पताल में सीएम से भेंट की और स्वास्थ्य का हालचाल जाना। भदौरिया की पत्नी और उनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। तीनों यहां इलाज करवा रहे हैं। सीएम चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा। वे कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं। सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन के मौके पर अस्पताल में मेरे वॉर्ड में पदस्थ कोरोना योद्धा, बहन सरोज ने बड़े स्नेह से मुझे राखी बांधी। ईश्वर से उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। इधर, सीएम ने ट्विटर के जरिए रक्षाबंधन पर बहनों से दूर होने पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा है- स्नेह पर्व रक्षाबंधन की आपको आत्मीय बधाई। बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करें। कोरोनाकाल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आज रक्षाबंधन के पर्व पर पहली बार मैं अपनी बहनों से दूर हूं, लेकिन भावनात्मक रूप से, अपने हृदय से, अपनी बहनों के ही पास हूं। बहनों, मैं सदैव आपके कल्याण और समृद्धि के लिए कार्य करता रहूं, यही आशीर्वाद अपने भाई को दें।
 

Related Posts