YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मंडी में फौजी ने होम क्वरांटीन नियमों को तोड़ फैलाया संक्रमण

मंडी में फौजी ने होम क्वरांटीन नियमों को तोड़ फैलाया संक्रमण

मंडी । मंडी में कोरोना संक्रमित एक फौजी ने होम क्वारंटीन का नियम तोड़ते हुए संक्रमण फैलने का खतरा पैदा कर दिया है। हालांकि, इस पर अब धर्मपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। अनुमान है कि फौजी युवक 1000 से अधिक लोगों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आया है। बताया गया कि धर्मपुर के ग्यूण का 29 साल का फौजी जम्मू से घर लौटा था। इस दौरान इसे प्रशासन ने होम क्वारंटीन रहने के आदेश दिए थे लेकिन, युवक ने नियमों का पालन नहीं किया और लगातार घूमता रहा। बताया जा रहा है कि युवक ने इस दौरान अपने गृहक्षेत्र में हुई शादियों में भी शिरकत की। इसके अलावा, सिद्धपुर में आयोजित क्रिकेट ट्रॉफी में यह शामिल हुआ था, ऐसे में इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। धर्मपुर पुलिस चौकी के मुंशी विजय कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइमरी संपर्कों में आए 100 के करीब लोगों की लिस्ट पुलिस ने बनाई है और भी लोगों की पहचान की जा रही है। मंडी में सोमवार को 37 केस रिपोर्ट हुए हैं। गोहर के बगस्याड़ के गांव में 22 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, मंडी शहर के पैलेस कॉलोनी में संक्रमित पाए गए हैं। बगस्याड़ में जहां पर यह व्यक्ति दुकान करता है, वहां का भी एक दुकानदार पॉजिटिव निकला है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।
 

Related Posts