मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गई, वहीं संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई और मृतक संख्या 16,476 पर पहुंच गई है। राज्य में 6,165 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिन्हें मिला कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,05,521 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी संक्रमण के 1,45,961 मामले हैं।
बीएमसी ने मुंबई में 1,125 मामले दर्ज किए जिससे संक्रमण के मामले 1,19,240 हो गए, जबकि पुणे नगर निगम ने 1,282 मामले दर्ज किए जिससे वहां संक्रमण के कुल मामले 65,136 हो गए। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले 4,68,265 हैं। इस महामारी से 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,05,521 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है वहीं 1,45,961, लोगों में अब भी संक्रमण है और 24,13,510 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में फिर मिले दस हजार से ऊपर कोरोना मरीज