YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

माता-पिता ने हम भाई-बहनों को एक-दूसरे की रक्षा करना सिखाया : मानुषी छिल्लर

माता-पिता ने हम भाई-बहनों को एक-दूसरे की रक्षा करना सिखाया : मानुषी छिल्लर

मुंबई । अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने रक्षा बंधन का त्योहार हमेशा समान लैंगिक मूल्यों और समानता वाला बताया है। मानुषी ने कहा कि उनके माता-पिता मित्रा बसु और नीलम ने तीनों भाई-बहन-देवांगना, दलमित्रा और मानुषी को सिखाया है कि एक दूसरे की रक्षा करना और एक-दूसरे के साथ खड़े रहना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मानुषी ने आगे कहा कि "मेरे परिवार में मेरे माता-पिता ने हमेशा समान मूल्यों और समानता की भावना को प्रमुखता दी, फिर चाहे बता कोई काम करने की हो या त्योहार मनाने की। इसीलिए जब हमने रक्षा बंधन मनाया तो यह हमारे लिए एक सम्मिलित अवसर रहा है।" उन्होंने कहा कि "देवांगना, दलमित्रा और मैंने हमेशा इसे एक ऐसे दिन के रूप में मनाया है जिसमें हम भाई-बहन के रूप में इस रिश्ते को सराहते हैं और वादा करते हैं कि हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। हम सबसे अच्छे दोस्त हैं!" मानुषी ने कि माता-पिता की ऐसी परवरिश की वजह से उनके भाई दलमित्रा बेहद प्रगतिशील सोच वाले हैं। उन्होंने कहा कि "मेरा भाई, सबसे छोटा होने के नाते खुद इस बात को लेकर मुखर रहा है कि उसे अपनी बहनों की उतनी ही जरूरत है, जितनी हमें उसकी जरूरत है।" बता दें कि उन्‍होंने अपने अभिभावकों को उन्हें "स्वतंत्र, समावेशी और सही मूल्यों के साथ आगे बढ़ाने" जैसी चीजें सिखाने के लिए धन्यवाद दिया हैं।
 

Related Posts