YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब जानबूझकर खांसने पर भी लाल कार्ड दिखाएगा रैफरी  आईएफएबी ने बनाये नये नियम 

अब जानबूझकर खांसने पर भी लाल कार्ड दिखाएगा रैफरी  आईएफएबी ने बनाये नये नियम 

ज्यूरिख । कोरोना महामारी के इस दौर में अब कई नये नियम बनाये गये हैं जिससे संक्रमण न फैले। ऐसे में अगर कोई फुटबॉलर  किसी अन्य खिलाड़ी या मैच अधिकारी पर करीब जाकर जानबूझकर खांसता है जो उसे लाल कार्ड दिखाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड (आईएफएबी) ने कोरोना वायरस महामारी के बाद अपने दिशानिर्देशों को और सख्त करते हुए यह बदलाव किये हैं। रैफरी हालांकि तभी खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखा सकता है जब वह तय हो कि जानबूझकर खांसा गया है। इस दौरान पीला कार्ड दिखाने का विकल्प भी खुला रहेगा। इस नये नियम को ‘आक्रामक, अपमानजनक या अभद्र और इशारे के इस्तेमाल’ के अंतर्गत जगह दी गई है। आईएफएबी ने कहा, ‘‘बाकी सभी अपराधों की तरह रैफरी को फैसला करना होगा कि अपराध की मूल प्रकृति क्या है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहीं अगर यह वास्तविक है तो रैफरी कोई कार्रवाई नहीं करेगा और ना ही तब जब खिलाड़ियों से काफी अधिक दूरी पर खांसा जाएगा।’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘हालांकि जब यह इतना करीब होगा कि रैफरी को जानबूझकर अपराध की तरह नजर आये तो ही रैफरी कार्रवाई कर सकता है।
 

Related Posts