YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पीएनबी घोटाले का असली दोषी सुरक्षित, नहीं हो रही पूछताछ -मेहुल चोकसी का दावा, बोला- मुझे बगैर सुबूत फंसाया गया

पीएनबी घोटाले का असली दोषी सुरक्षित, नहीं हो रही पूछताछ  -मेहुल चोकसी का दावा, बोला- मुझे बगैर सुबूत फंसाया गया

पंजाब नेशनल बैंक फ्राड मामले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने कहा कि घोटाले के असली दोषी अब भी आजाद और सुरक्षित हैं। उनसे अभी तक पूछताछ तक नहीं की गई है, जबकि कोई सुबूत नहीं होते हुए भी उसे फंसा दिया गया है। लगभग 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी भगोड़े मेहुल चोकसी ने कहा कि रिशिका फाइनेंशियल का मालिक देबज्योति दत्ता और पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी बैंक घोटाले के असली दोषी हैं। चोकसी के मुताबिक दत्ता ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के लिए शेट्टी को एक करोड़ रुपये घूस दिए थे। मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि देबज्योति दत्ता को अभियुक्त बनाने की बजाए आश्चर्यजनक रूप से गवाह बनाया गया है। चोकसी ने कहा कि वह भारत की जांच एजेंसियों की सख्ती का खामियाजा भुगत रहा है। उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं जारी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे अपने तीन दशक के व्यापार का नुकसान झेलना पड़ रहा है। चोकसी ने यह भी आरोप लगाया कि दत्ता ने अपने बयान में बैंक अधिकारियों के साथ अपनी व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया था, लेकिन उसकी जांच नहीं की गई है। मालूम हो कि यह घोटाला पिछले साल जनवरी में सामने आया था। उसके बाद ही इस मामले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और चोकसी विदेश भाग गए थे। नीरव मोदी को तो पिछले महीने ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन चोकसी अब भी फरार है और कैरिबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है।

Related Posts