YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में हिमाचल के शिक्षामंत्री का नाम दर्ज

साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में हिमाचल के शिक्षामंत्री का नाम दर्ज

कुल्लू । साहसिक खेल में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश सरकार में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। मालूम हो कि बीते वर्ष खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री रहते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान में हिस्सा लिया था। इसके चलते उनका नाम प्रदेश के पहले खेल मंत्री के तौर पर इस तरह के साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। इससे उनके गृह विधानसभा क्षेत्र वह प्रदेश में खुशी का माहौल है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर खेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्वतारोहण संस्थान को भी नई दिशा देने की कोशिश की है। मनाली दुनिया भर में पर्यटन के लिए जाना जाता है। गोविंद सिंह ठाकुर पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने उक्त साहसिक खेल में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की तरफ से उनको इस संबंध में सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। प्रदेश की समस्त जनता को पूर्ण विश्वास है कि गोविंद सिंह शिक्षा जगत में भी नए आयाम हासिल करेंगे। गोबिंद सिंह ठाकुर पहले परिवहन के अलावा, वन और खेल मंत्री भी थे। अब ये तीनों विभाग उन से ले लिए गए हैं। अब उन्हें प्रदेश का शिक्षा मंत्री बनाया गया है। हाल ही में कैबिनेट विस्तार के दौरान उनसे ये तीनों विभाग लिए गए हैं।
 

Related Posts