श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा विश्वकप में हार्दिक पांड्या के खिलाफ गेंदबाजी करने से डरे हुए हैं। आईपीएल में मलिंगा की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है पर फिर भी मलिंगा को पांड्या का डर सता रहा है। उनके इस डर से लंकाई टीम की परेशानी जहां बढ़ेगी, वहीं भारतीय टीम को लाभ होगा। आईपीएल में पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी देखकर मलिंगा के दिमाग में यह डर बैठ गया है।
मलिंगा ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि वो विश्वकप में पांड्या को किस तरह से गेंदबाज़ी करें। उन्हें कहा ''मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि वो समय आए जब वो पांड्या के विरोधी खेमे में हों और विश्वकप में पांड्या को गेंदबाज़ी करें।'' मलिंगा ने कहा कि वो सच में इस बात से डरे हुए हैं कि उन्हें पांड्या को गेंदबाज़ी करनी होगी। उन्होंने कहा, ''जब मैं उसके खिलाफ विश्वकप खेलूंगा तो सच में मुझे उसके खिलाफ गेंदबाज़ी करने में डर लगेगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वो कितने अच्छी फॉर्म में है। मुझे लगता है कि हमें उसे जल्दी रोकना होगा और अगर हम शुरुआत में जल्दी विकेट लेते हैं तो मैं ऐसा कर सकता हूं।''
स्पोर्ट्स
विश्वकप में पांड्या को गेंदबाजी करने को लेकर डरे हुए हैं मलिंगा