दूसरी बार विश्व कप खेलने का अवसर मिलने से उत्साहित भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और वह इस फार्म को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भी बरकरार रखना चाहते हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे शमी ने यहां कहा, ‘‘ मुझे देश के लिए विश्व कप में खेलने का एक और मौका मिल रहा है। मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर चुका हूं, मैं अच्छी लय में भी हूं और इसे विश्व कप में भी बरकरार रखना चाहता हूं।’’
शमी ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। दूसरी बार भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले शमी ने कहा, ‘‘मैं वैसा ही लय महसूस कर रहा हूं जैसी 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के समय कर रहा था।’’ भारत के लिए 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 113 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ से लेकर प्रबंधन सभी ने मेरा समर्थन किया। अब समय आ गया है कि मैं इसे वापस दूं।’’ शमी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सफल वापसी का श्रेय पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबी यात्रा है। मैं 2015 विश्व कप में खेला, इसके बाद चोटिल हो गया और इससे उबरने में दो साल का समय लगा। रिहैबिलिटेशन के बाद मैंने 2016 विश्व टी20 टीम में जगह बनाई। इसके कुछ समय बाद मैंने पूर्ण आत्मविश्वास हासिल कर लिया और महसूस करने लगा कि मैं सही राह पर हूं।’’
स्पोर्ट्स
विश्व कप में लय बरकरार रखना चाहते हैं शमी