
भारत के हर्षील दानी ने नीदरलैंड में डच अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब जीता है। दानी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन को हराकर यह खिताब जीता। पूर्व जूनियर चैम्पियन दानी ने विश्व के 149वें नंबर के खिलाड़ी को 47 मिनट में 15-21, 21-12, 21-13 से हराया ।
खराब फिटनेस के कारण आठ महीने खेल से अलग रहे दानी फाइनल तक के सफर में एक भी गेम नहीं हारे। पिछले साल इस भारतीय खिलाड़ी ने घाना इंटरनेशनल जीता था और पोलिश इंटरनेशनल में भी वह उपविजेता रहे थे।