मुंबई । कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत भी इस जानलेवा वायरस से हो गई। इस प्रकार यहाँ अब तक 17,367 लोग इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,316 हो गया है जबकि 6751 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक कुल 3,38,262 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। इस प्रकार यहाँ एक्टिव मरीजों की संख्या 1,47,048 है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार