नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.44 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,098 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,404 नए मरीज मिले हैं वहीं, 16 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,44,127 हो गई है। दिल्ली में 1130 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 10,667 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,29,362 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4098 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 5,500 आरटीपीआर सीबीएनएएटी ट्रूनैट टेस्ट और 19,092 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 11,68,295 जांचें हुई हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या फिर एक बार बढ़कर 478 पर पहुंच गई है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर दिखा उछाल