YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मतदान महापर्व को लेकर नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश

 मतदान महापर्व को लेकर नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश

मंत्रिमण्डल(निर्वाचन) विभाग, झारखंड एवं  गुमला ज़िला प्रसाशन स्विप कोषांग एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोक कला के प्रदर्शन से रांची ज़िले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बसिया प्रखंड ,कमडरा प्रखंड एवं पालकोट प्रखंड में लोकतंत्र का महापर्व ,आओ मिलकर मनाएं सब का मंचन स्थानीय भाषा  कुडुख एवम नागपुरी में कई गई।जागरूकता कार्यक्रम   में आम लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक करने की कोशिश की गई।नाटक के दौरान पाँच दृश्यों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई, जिसमें म्टड का प्रयोग, टटच्।ज् से कैसे अपना मत सात सेकेंड तक देख सकेंगे, विकलांग एवं नेत्रहीन व्यक्ति कैसे अपना मतदान कर सकते हैं, उनके लिये आने जाने के लिये वाहन की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है,नाटक के एक दृश्य  घर मे बेटी की शादी है।इसके बावजूद परिवार के लोग पहले मतदान फिर कन्यादान करते है।नाटक के अगले दृश्य में युवाओं से आग्रह किया कि वे मतदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें,उनसे कहा गया तुम हो युवा देश की शान, जागो उठो करो मतदान।मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के लालच या बहकावे में नही आने की अपील भी नाटक के माध्यम से की गई।और उनसे कहा गया न नशा से न नोट से किस्मत बदलेगी  वोट से।इस नाटक की प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मतदान की महत्ता की जानकारी देना था।नाटक के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया ।

Related Posts