YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली सरकार ने स्टार्ट-अप नीति पर परामर्श शुरू किया

दिल्ली सरकार ने स्टार्ट-अप नीति पर परामर्श शुरू किया

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को दुनिया के शीर्ष पांच स्टार्ट-अप गंतव्यों में शामिल करने के लिये एक नीति का मसौदा तैयार करने को लेकर परामर्श प्रक्रिया शुरू की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्योग जगत के दिग्गजों और युवा उद्यमियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि आम लोगों से इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिये एक ऑनलाइन मंच शुरू किया जाएगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, नयी नीति के साथ हमारा लक्ष्य दिल्ली को विश्व के पांच शीर्ष गंतव्यों में शामिल करना है। नीति का उद्देश्य स्टार्ट-अप की वृद्धि को तेज करना और शहर को भारत में स्टार्ट-अप के लिये सर्वाधिक अनुकूल स्थान के रूप में तब्दील करना है। उन्होंने कहा, मैंने अपने आईटीआटी के दिनों से भारत के कुछ सर्वाधिक मेधावी छात्रों को बेहतर अवसर के लिये विदेश जाते देखा है। मेरा मानना है कि दुनिया में भारतीय सबसे बेहरतीन उद्यमी हैं और उन्हें बस सही अवसर तथा सही परिस्थितयों की जरूरत है। बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार जल्द ही स्टार्ट-अप नीति का मसौदा जारी करेगी। 
 

Related Posts