YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिसंबर तक दिल्ली से देहरादून का सफर होगा फर्राटेदार

 दिसंबर तक दिल्ली से देहरादून का सफर होगा फर्राटेदार

नई दिल्ली । दिल्ली से देहरादून के बीच आने वाले छह महीने या दिसंबर तक फर्राटेदार सफर हो जाएगा। दिल्ली से वाया एक्सप्रेस-वे मेरठ तक लोग आ जाएंगे। उसके बाद एनएच-58 से देहरादून तक जा सकेंगे। दोनों प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि दोनों प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट में डासना से मेरठ चौथे चरण का काम तेजी से चल रहा है। करीब 73 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। इस तरह 32 किलोमीटर का यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। उधर, डासना से यूपी गेट का काम भी प्रगति पर है। करीब 20 किलोमीटर का यह दूसरा चरण भी दिसंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। पहला चरण हजरत निजामुद्दीन से यूपी गेट 8.716 किलोमीटर पूर्ण हो चुका है। इस तरह दिसंबर तक मेरठ से दिल्ली करीब 60 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा। वहीं, मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच एनएच-58 पर भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस हाइवे पर भी फर्राटेदार सड़क के लिए मेरठ से रामपुर तिराहा तक 78 किलो मीटर में एनएचएआई की ओर से तेजी से काम कराये जा रहे हैं। करीब 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम भी दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। उसके बाद तो दिल्ली से वाया एक्सप्रेस-वे मेरठ और मेरठ से वाया मुजफ्फरनगर देहरादून का सफर फर्राटेदार हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक प्रोजेक्ट पूर्ण होने की संभावना है। अब लगातार दिन-रात काम कराया जा रहा है।
 

Related Posts