YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली-एनसीआर में मौसम लेगा करवट

 दिल्ली-एनसीआर में मौसम लेगा करवट

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। जिसके तहत ने दिल्ली में रविवार से बुधवार यानी 4 दिन मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही इस समयावधि में तेज हवाओं के साथ ही अंधड़ भी चलेगा। दिल्ली प्रादेशिक मौसम केन्द्र के प्रमुख व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक मानसून के निम्न दबाव की रेखा उत्तर की तरफ बढ़ रही है, जो  12 अगस्त शाम के दौरान दिल्ली-एनसीआर के पास से होते हुए गुजरेगी। इस दौरान अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं व बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर के निचले स्तर पर पहुंचेगीं। इस अवधि में एक चक्रवात एमपी व यूपी के पास बना रहेगा। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर के मौसम करवट लेगा और  12 अगस्त के बीच रात व शाम को मध्यम से भारी बारिश की संभावना दिल्ली-एनसीआर में है। मौसम में करवट लेने के साथ ही दिल्ली वालों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है, लेकिन बारिश के बाद सोमवार को मध्यम से तेज बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच जायगा। जो बुधवार तक 33 डिग्री के पास तक बना रहेगा।
 

Related Posts