YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

 अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

मुंबई, । मुंबई महानगरपालिका प्रशासन कोरोना महामारी के संक्रमण को ख़त्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. अबतक कोरोना जांच के लिए स्वाब के जरिए टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन अब मनपा ने आवाज के माध्यम से कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है. इस टेस्ट की शुरुआत 11 अगस्त से गोरेगांव में स्थित नेस्को कोविड सेंटर से होगी. मालूम हो कि अब तक मुंबई मनपा कोरोना टेस्टिंग के लिए स्वाब टेस्ट, एंटीजन टेस्ट या फिर ऐंटिबॉडी टेस्ट करती है. मगर अब आवाज के माध्यम से टेस्ट शुरु करने से कोरोना योद्धाओं के संक्रमित होने का खतरा कम हो जाएगा. आवाज के जरिए मरीज पॉजिटिव या निगेटिव है, यह पता लगाया जा सकेगा. व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं इसका पता महज ३० मिनट में लग जायेगा. जांच में संक्रमित होने का पता चलने के बाद संबंधित व्यक्ति का आरटीपीसआर जांच कर संक्रमण की पुष्टि की जाएगी. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी के अनुसार ११ अगस्त से नेस्को जंबो सेंटर में 1 हजार मरीजों के आवाज के नमूने जमा किए जाएंगे. धीरे-धीरे इस तकनीक का प्रयोग अन्य कोविड सेंटर में भी किया जाएगा. 
 

Related Posts