फिल्मी दुनिया की हंसमुख लेकिन कड़क निर्देशक, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान के बारे में पिछले दिनों खबर आई थी कि वो पुरानी तीन फिल्मों के रिमेक बनाने जा रही हैं, जिस पर उन्होंने काम शुरु कर दिया है, लेकिन इसके फौरन बाद ही फराह ने इस तरह की खबरों को अफवाह करार देते हुए इनका खंडन भी कर दिया था। दरअसल हिन्दी सिनेमा जगत में फराह खान का मुकाम और लोगों से हटकर है, क्योंकि सदा एक जैसी चलने वाली इस खश्सीयत ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। फरान ने जहां अपनी प्रतिभा से सिने दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं उन्होंने अनेक नए-नवेले कलाकारों को स्थापित करने जैसा भी काम किया है। एक बढ़िया कोरियोग्राफर के साथ ही वो सफल फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर व एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। फराह ने अभी तक एक्शन और कॉमेडी ड्रामा फिल्में बनाई हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि फराह का अगला प्रोजेक्ट कौन सा है और वो नया क्या करने जा रही हैं? फैंस तो इस बात के लिए भी परेशान हैं कि क्या सच में फराह सत्ते पे सत्ता, चलती का नाम गाड़ी या फिर बिग बी की हम का रिमेक बनाने जा रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने ट्वीट किया है कि 'यह पढ़कर अच्छा लग रहा है। शुक्रिया, मगर यह सच नहीं है, मतलब आधा सच है।' अब फैंस को उनके पूरे सच बतलाने का इंतजार है, खबर का खंडन सही है, लेकिन इसके आगे क्या है, यह सभी जानना चाहते हैं। फराह के ट्वीट को लेकर दावा किया जा रहा है कि फराह रिमेक तो बनाएंगी लेकिन किस फिल्म का और कैसे यह देखने वाली बात हो गई है।
एंटरटेनमेंट
फराह खान फिल्म का रीमेक तो बनाएंगी लेकिन कैसे और किसका