बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। अब जबकि फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें दादी के रोल में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की तारीफ भी हो रही है। इससे पहले फिल्म की कई तस्वीरें वायरल हुईं थीं, लेकिन अभिनेत्री तापसी और भूमि का लुक पहली बार रिलीज किया गया है। जारी पोस्टर में देखा जा सकता है कि दोनों अभिनेत्रियां बूढ़ी दादी का रोल निभा रही हैं। अभिनेत्रियों को बूढ़ा दिखाने के लिए जबरदस्त मेकअप किया गया है, जिसे देख कर लोग हैरान भी हैं कि इतनी खूबसूरत जवान अभिनेत्रियां भी इतनी ज्यादा बूढ़ी नजर आ सकती हैं। बहरहाल फिल्म को दिवाली में रिलीज किया जाएगा। यहां आपको बतला दें कि फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं, जिसमें से एक पोस्टर को 'तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता' टैगलाइन के साथ जारी किया गया जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर घाघरा और कुर्ता पहने नजर आई हैं। वहीं जारी दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि 60 साल में 700 मेडल जीते। वहीं दूसरी तरफ तापसी ने फिल्म का पहला पोस्टर लुक शेयर करते हुए लिखा है कि 'इस दिवाली पटाके नहीं गोलियां चलेंगी!' जिसे देख फैंस खासे उत्साहित हैं। गौरतलब है कि फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं, जबकि फिल्म निर्देशन तुषार हीरानंदानी द्वारा किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट
शूटर दादी के रोल में तापसी-भूमि का जबरदस्त लुक