छरहरी देह यानि स्लिम बॉडी को लेकर महिलाएं इतनी एक्साइट रहती है कि वे अनजाने में अपना बड़ा नुकसान कर लेती हैं ऐसा एक मामला यरूशलन में सामने आया है। वजन घटाने के लिए कुछ लोग कम खाते हैं तो कुछ क्रैश डायट या लिक्विड डायट का सहारा लेते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो ये खबर आपके लिए चौंकाने वाली है। एक महिला ने तेजी से वजन कम करने के लिए ऐसी डाइट ली कि उसका ब्रेन हमेशा के लिए डैमेज हो गया है। मामला इसराईल का है। एक समाचार चैनल के मुताबिक यहां एक 40 साल की महिला को हाल ही में तेल अवीव के एक मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने पिछले तीन हफ्तों तक केवल स्ट्रिक्ट जूस डाइट का सहारा लिया जिस कारण महिला के मस्तिष्क को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि, डाइट शुरू करने से पहले महिला ने अल्टरनेट थेरेपी की शुरूआत की थी। इस थेरेपी के दौरान महिला को सिर्फ जूस और पानी पीने के लिए कहा गया था।
बॉडी में नमक का असंतुलन बिगड़ने के कारण उसका वजन 40 किलो से भी कम हो गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ये महिला होईपोनाट्रेमिया नामक समस्या से गुजर रही थी। इस समस्या को मेडिकल साइंस में वॉटर इंटॉक्सिनेशन के नाम से जाना जाता है। ये समस्या तब होती है जब ब्लड वैसल्स में सोडियम मात्रा कम हो जाती है। साथ ही उन लोगों को होता है जो जरूरत से ज्यादा बिना इलेक्ट्रिक घोल लिए पानी पीते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अब ज्यादा जूस डाइट लेने के कारण महिला का मस्तिष्क हमेशा के लिए डैमेज हो गया है। फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है और डॉक्टरों को डर है कि लंबे समय तक कुपोषण और अत्यधिक तरल सेवन से महिला को स्थायी मस्तिष्क क्षति हो सकती है, लेकिन वे केवल तब ही जान पाएंगे जब उसकी स्थिति स्थिर हो जाएगी। मीडिया ने उस कारण का कोई उल्लेख नहीं किया है जिसके लिए महिला ने तरल आहार को अपनाया था। ऐसे पोषण आहार को कभी-कभी 'डिटॉक्स' या वजन कम करने के लिए एक तेज तरीके के रूप में अपनाया जाता है। बता दें कि, वर्तमान में इसराईल में वैकल्पिक चिकित्सा अनियंत्रित है, इसलिए कोई भी खुद को एक विशेषज्ञ घोषित कर सकता है और धन के लिए निजी परामर्श दे सकता है।
वर्ल्ड
स्लिम बॉडी की चाहत में महिला ने ली ऐसी डाइट कि ब्रेन डैमेज की हुई शिकार