पुणे। महाराष्ट्र में तीन पैरों वाली एक अपंग गाय को एक अस्पताल ने आर्टिफिशियल पैर लगाकर नया जीवन दे दिया है। अब वह न सिर्फ सही तरह से खड़ी हो पा रही है, बल्कि आसानी से चल भी रही है। इस गाय के अगले पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा कटा हुआ था। आर्टिफिशियल पैर लगने के बाद यह कमी पूरी हो गई है और गाय एकदम आसानी से चलने-फिरने में समर्थ हो गई है। संचेती अस्पताल के प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स विभाग के प्रमुख डॉक्टर सलिल जैन के नेतृत्व में एक टीम ने यह कृत्रिम पैर तैयार किया और इसे पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर स्थित एक गोशाला की गाय को लगाया।
फार्मासिस्ट अमर जगताप ने बताया कि वह कुछ महीने पहले कुछ काम से वह इस गोशाला में गए थे, जहां उन्होंने इस अपंग गाय को देखा। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से संपर्क किया, जिसने यह कृत्रिम पैर तैयार करके गाय को लगाया। डॉक्टर जैन ने कहा, 'गाय अब खड़ी हो सकती है और धीरे-धीरे चल भी लेती है, लेकिन कृत्रिम पैर का आदी होने में कम से कम एक महीना लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों को आर्टिफिशल पैर लगाना बिलकुल बच्चों को लगाने जैसा है। जानवर आपसे बात नहीं कर सकते हैं। आपको घंटों निगरानी रखनी होती है कि पैर लगाने के बाद जानवर सहज हैं कि नहीं या फिर उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत तो नहीं हो रही है।
रीजनल वेस्ट
अपंग हो गई थी गाय, डॉक्टरों ने लगा दिया आर्टिफिशियल पैर -संचेती अस्पताल के डॉक्टर सलिल जैन की टीम की मेहनत रंग लाई