शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है। वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक जीवानंद चौहान ने बताया कि मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। वह मंडी के सरखाघाट की रहने वाली थीं, और हाल ही में उन्होंने पंचकुला की यात्रा की थी।
अधीक्षक जीवानंद चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक 3,464 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2,205 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1,214 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य से 26 मरीज बाहर चले गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 362 लोगों का सोलन जिले में उपचार चल रहा है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3464 हुई -राज्य में फिलहाल 1,214 लोगों का इलाज चल रहा है