गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हर बार की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाज और हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात के 12 बजे पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मंगल ध्वनि, सोहर और भजन के बीच भगवान श्रीकृष्ण को गर्भगृह से प्रार्थना मंडप तक अपने गोद में लेकर झूला झुलाया। इस दौरान मंदिर नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की मंगल ध्वनि से गूंज उठा। इसके बाद मंदिर में बना धनिया-चीनी-मेवे का विशेष प्रसाद भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं में बांटा गया।
सूबे के मुखिया 11:30 बजे ही मठ से निकलकर श्रीनाथ के मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए थे। हालांकि रात 8 बजे से ही प्रार्थना कक्ष में लोकगायक राकेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ महफिल जमाए हुए थे। इस दौरान 12 बजते ही मंदिर के पुजारी कमलनाथ, मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी ने अपने वेदपाठी शिष्यों और पुरोहितों के साथ मंत्रोच्चार कर पूजन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। बाद में सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया। इसके बाद मंदिर के अन्य पुजारी और पुरोहितों ने भी भगवान को झूला झुलाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद धनिया, मेवा और चीनी से बना प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
रीजनल नार्थ
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने मनाई जन्माष्टमी -रात 12 बजे गोद में लेकर बांके बिहारी को झुलाया झूला