अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में स्थिरता दिखी। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें वही रहीं, जो बीते मंगलवार थी। स्थिरता के चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को भी 72.93 रुपए प्रति लीटर ही है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.95 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 78.50 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.69 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत बुधवार को भी स्थिर रही। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.31 रुपए प्रति लीटर, 68.05 रुपए प्रति लीटर, 69.40 रुपए प्रति लीटर और 70.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।