YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली के लिए चिंता की बात

 दिल्ली के लिए चिंता की बात

नई दिल्ली । दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। सरकारी आंकड़ों का आकलन करें तो दिल्ली में अगस्त की शुरुआत के साथ ही कोरोना का इलाज कर रहे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीज़ो की संख्या धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रही है। दिल्ली के अस्पतालों में पिछले 12 दिन में करीब 13% कोरोना मरीज बढ़ गए हैं।1 अगस्त को दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में कोरोना का इलाज कर रहे तमाम अस्पतालों सरकारी और प्राइवेट में कुल 2970 मरीज़ भर्ती थे। वहीं, 12 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3351 हो गयी है। यानी 12 दिनों में पहले के मुकाबले 12.83 फीसदी मरीज बढ़े हैं आंकड़ों से साफ है कि कम-ज़्यादा होते कोरोना के मामलों के बीच पिछले 12 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 381 नए मरीज़ भर्ती हुए हैं।
 

Related Posts