YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चांदनी चौक में दिल्ली की सबसे बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग का काम शुरू

 चांदनी चौक में दिल्ली की सबसे बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग का काम शुरू

नई दिल्ली । एशिया की सबसे बड़ी मार्केट चांदनी चौक में बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग दिल्ली की सबसे बड़ी पार्किंग होगी। पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग में करीब 2400 कारों के अलावा टूरिस्ट बसों को भी खड़ा किया जा सकेगा। उत्तरी निगम इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परियोजना को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। इसे फरवरी 2022 तक पूरा किया जाना है। चांदनी चौक में यातायात की समस्या को कम करने और लोगों को पार्किंग सुविधा मुहैया कराने के मकसद से उत्तरी निगम ने चांदनी चौक गांधी मैदान की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करने की योजना बनाई थी। इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना का काम सितंबर 2019 में शुरू किया गया था। प्रदूषण के कारण उच्चतम न्यायालय के आदेश पर निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा और उसके बाद लॉकडाउन की वजह से लगभग छह माह तक निर्माण कार्य में बाधा बनी रही। 
पीपीपी मॉडल बताया गया कि छह माह की बाधा के बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो चुका है। परियोजना को पीपीपी मॉडल पर ओमेक्स को दिया गया है। यह कंपनी उत्तरी निगम को 250 करोड़ रुपये जमा करा चुकी है। उत्तरी निगम को लगभग 450 करोड़ रुपये का राजस्व चार किश्तों में जमा कराया जाना है, जिसमें से दो किश्त जमा करा दी गई हैं।  कारों के साथ बसें भी खड़ी होंगीं चांदनी चौक और उसके आस-पास के सर्राफा बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों को खड़ा करना एक बड़ी चुनौती रहती है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग में करीब 2400 कारें और 100 टूरिस्ट बसें खड़ी हो सकेंगी। बताया गया कि चांदनी चौक की पार्किंग दिल्ली की पहली सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग होगी, जिसमें कारों के साथ-साथ बसें भी खड़ी की जा सकेंगी।
 

Related Posts